Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में 11 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले, अदालत से राहत पर..

11 Deputy SP transfers in UP
सांकेतिक फोटो।

समरनीति न्यूज, लखनऊः डीजीपी मुख्यालय ने प्रदेश में 11 पुलिस उपाधीक्षकों के ट्रांसफर किए हैं। इनमें वे 8 पुलिस उपाधीक्षक भी शामिल हैं, जिनको बीते अगस्त महीने में पदावनत करते हुए दोबारा इंस्पेक्टर बना दिया गया था। अब अदालत से इन सभी आठ पुलिस उपाधीक्षकों को राहत मिलने के बाद पुनः जिलों में तैनाती दे दी गई है। पुलिस महानिदेशक दफ्तर की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि पुलिस उपाधीक्षक वंदना मिश्रा को पीटीएस मेरठ से यूपी पावर कार्पोरेशन आगरा भेजा गया है। वहीं कुलभूषण ओझा को सहायक कमांडेंट 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी से गाजीपुर भेजा गया है।

आठ पदावनत अधिकारी भी हैं इनमें शामिल

इसी तरह श्वेता आशुतोष ओझा को मऊ से मंडलाधिकारी प्रयागराज के पद पर स्थानांतरित कर दिया गया है। वहीं पदावनत के बाद जिन 8 पुलिस उपाधीक्षकों को नई तैनाती दी गई है उनमें रामसागर, वैद्यनाथ प्रसाद, दीप चंद्र, विनय गौतम, योगेंद्र सिंह मलिक, धर्मेश कुमार शाही, अखिलेश कुमार सिंह तथा गिरिजा शंकर त्रिपाठी शामिल हैं। इसमें राम सागर को जिला मुरादाबाद, विनय कुमार गैतम को जिला गाजीपुर, दीप चंद्र को जिला बलिया, बैद्यनाथ प्रसाद को 15वीं पीएसी आगरा, योगेंद्र सिंह को जिला फतेहपुर, गिरजा शंकर त्रिपाठी को मुजफ्फरनगर तथा अखिलेश कुमार सिंह को ईओडब्ल्यू भेजा गया है।

ये भी पढ़ेंः यूपीः सरकार के खिलाफ टिप्पणी पर दो पीसीएस अफसर बर्खास्त

ये भी पढ़ेंः यूपी में 8 जिलों के SP समेत 22 IPS के तबादले, दो सीओ भी इधर से उधर