Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में प्रधान और मासूम समेत 17 और कोरोना पाॅजिटिव

17 more Corona positives including Pradhan and Innocent in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : सोमवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में जिले में 17 नए पाॅजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें शहर के छोटी बाजार इलाके का एक बच्चा और डिघवट गांव के प्रधान भी शामिल हैं। इसके अलावा शहर के क्योटरा, अलीगंज, कालूकुआं और माहेश्वरी देवी चौक में भी कोरोना संक्रमित लोग मिले हैं। इस दौरान जिले के चिल्ला में स्वास्थ्य केंद्र में शिविर लगाकर 230 लोगों की रैपिड जांच की गई। इस दौरान 10 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं।

छोटी बाजार स्थित ओमर वैश्य स्कूल के पास चार पाॅजिटिव

अब जिले में कुल कोरोना पाॅजिटिव की संख्या 542 हो गई है। वहीं एक्टिव केस 165 बताए जा रहे हैं। मंडलायुक्त गौरव दयाल की ओर से जारी कोरोना संक्रमितों की सूची के अनुसार जिले में 17 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। शहर के छोटी बाजार स्थित ओमर वैश्य स्कूल के पास एक वर्षीय मासूम समेत चार लोग पाॅजिटिव मिले हैं।

ये भी पढ़ें : बांंदा : ‘साहब की चौखट पर’ पालिका की लापरवाही, जनता परेशान

वहीं शहर के मर्दननाका, अलीगंज, क्योटरा, कालूकुआं, महेश्वरी देवी चैक समेत महोखर, अतर्रा, डिघवट, बिसंडा, गिरवां, बिछवाही, पतवन आदि में एक-एक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मुख्य चिकितसा अधिकारी डा. एनडी शर्मा ने बताया कि सभी संक्रमित मरीजों को नियमानुसार आइसोलेट या होम क्वारंटाइन कराया जा रहा है। आसपास के इलाकों में सेनेटाइजेशन व थर्मल स्क्रीनिंग शुरू कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें : Bold Actress सोनाक्षी सिन्हा पर ‘गंदी टिप्पणी’ करने वाला गिरफ्तार