Tuesday, April 30सही समय पर सच्ची खबर...

..तो रेलवे भी उतरा बीजेपी के चुनाव प्रचार में ! टिकट पर मोदी की तस्वीरें छापी, 4 अफसर सस्पेंड

4 officials suspended for publishing Modi photo on railway ticket
प्रतीकात्मक फोटो

समरनीति न्यूज, डेस्कः सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद चुनाव आयोग एक्टिव हो गया है। 15 अप्रैल को चुनाव आयोग ने कई नेताओं के प्रचार पर बैन लगाया तो वहीं आयोग की नोटिस पर रेलवे ने अपने चार अफसरों को सस्पेंड कर दिया है। दरअसल ट्रेन के टिकटों पर पीएम मोदी की तस्वीर चस्पा करने पर चार अफसरों को निलंबित कर दिया है। आयोग ने इसको लेकर रेलवे को नोटिस जारी किया था। मालूम हो कि कुछ दिनों पहले गंगा सतलज एक्सप्रेस (13308) के थर्ड एसी में टिकट पर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) सबके लिए आवास का विज्ञापन छपा था।

पुराने टिकट रोल का नहीं होगा इस्तेमाल

इसमें पीएम मोदी की तस्वीर भी थी। एक व्यक्ति ने इसे ट्वीट किया जिस पर काफी बवाल हुआ। चुनाव आयोग ने भी इसे संज्ञान में लिया और रेलवे को नोटिस जारी किया। उसी कड़ी में अब रेलवे ने अपने कर्मचारियों पर कार्रवाई करते हुए 4 अधिकारियों को संस्पेंड कर दिया है। निर्वाचन अधिकारी ने केंद्रीय चुनाव आयोग को बताया है कि रेलवे ने चारों ही रेल कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है, इसके साथ ही रेलवे बोर्ड ने पुराने टिकट रोल का इस्तेमाल करने पर भी रोक लगा दी है। इससे पहले भी चुनाव प्रचार को लेकर रेलवे चर्चा में रह चुका है। ‘मैं भी चौकीदार’ छपे कप में चाय बांटी जा रही थी, जिसको लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की गई थी और बाद में कप हटा लिए गए थे।

ये भी पढ़ेंः कितना मिला है चंदा, 30 मई तक राजनीतिक पार्टियां बताएं – सुप्रीम कोर्ट

ये भी पढ़ेंः ‘नमो टीवी’ पर चुनाव आयोग को सरकार का जवाब, कहा- न्यूज चैनल नहीं, विज्ञापन प्लेटफॉर्म है