Thursday, March 28सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में कोरोना के 8 नए मरीज मिले, कुल संख्या 350 पहुंची

Medical college staff quarantined 29 people including doctors in Banda

समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। 8 नए कोरोना केस मिलने से खलबली मची रही। अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 350 हो गई है। वहीं एक्टिव केस 76 बताए जा रहे हैं। 274 ठीक होकर घर लौट चुके हैं। इसकी जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संतोष कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि संक्रमितों की कांटेक्टर सूची तैयार की जा रही है। साथ ही संबंधित स्थानों पर सेनेटाइजेशन का काम कराया जा रहा है।

खाईंपार और सर्वोदयनगर भी शामिल

बताया जाता है कि कोरोना रिपोर्ट में आठ नए पाॅजिटिव केस मिले हैं। इनमें शहर के अलीगंज मोहल्ला निवासी 50 वर्षीय, खांईपार गुलाबबाग मोहल्ला निवासी 42 वर्षीय पुरुष, 54 वर्षीय आटो मैकेनिक और 29 वर्षीय युवती शामिल हैं। वहीं नरैनी के लहुरेटा निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग भी कोरोना संक्रमित मिला है।

ये भी पढ़ेंः बांदा में फिर फूटा कोरोना बम, डाक्टर समेत 10 और पाॅजिटिव मिले

इसके अलावा आरटीपीसीआर की रिपोर्ट में शहर के सर्वोदय नगर मुहल्ला निवासी 48 वर्षीय महिला और 28 वर्षीय युवक भी कोरोना पाॅजिटिव मिला है। एंटीजेन रिपोर्ट में तिंदवारा गांव के 60 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। सीएमओ डा. संतोष कुमार के अनुसार सभी कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों को आइसोलेट किया गया है। साथ ही उनके घर व आसपास सेनेटाइजेशन किया जा रहा है। साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग कराई जा रही है। यह रिपोर्ट रविवार को आई है।

ये भी पढ़ेंः कानपुर ब्रेकिंग : पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला, बाबूपुरवा में वारदात