Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

दिल्ली में 88 साल की बुजुर्ग महिला तस्कर गिरफ्तार, 16 ग्राम हेरोइन हुई बरामद

समरनीति न्यूज, डेस्कः आपको सुनने में भले ही यह बात थोड़ी अटपटी लगेगी, लेकिन है सौ फीसदी सच। दिल्ली में एक 88 साल की बुजुर्ग महिला मादक पर्दार्थों की तस्करी में गिरफ्तार हुई है। जी हां, यह कोई पहला मामला नहीं है, बल्कि राजरानी उर्फ तोपली नाम की यह महिला दिल्ली के इंद्रपुरी थाने की घोषित अपराधी भी है। पुलिस का कहना है कि राजरानी उर्फ तोपली नाम की यह बुजुर्ग महिला बीते 30 साल से मादक पदार्थों के इस धंधे से जुड़ी है और उसके खिलाफ इंद्रपुरी थाने में आबकारी और एनडीपीएस के कुल 9 मामले भी दर्ज हैं।

तस्करी की दुनिया में हेरोइन अम्मा से है पहचान 

वह कई बार जेल जा चुकी है और तस्करों की दुनिया में वह हेरोइन अम्मा के नाम से पहचानी जाती है। अबकी बार पुलिस ने उसे नारकोटिक्स की टीम के साथ 16 ग्राम हेरोइन रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि जिले के नारकोटिक्स स्कवाड में तैनात एएसआई चरण सिंह को सूचना मिली थी कि राजरानी हेरोइन इंद्रपुरी में अपने घर लौट रही है। इसके बाद एसीपी उमा शंकर के साथ पुलिस ने उसको गिरफ्तार किया। पुलिस ने लोहा मंडी नारायणा फ्लाई ओवर के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस उससे इस धंधे में जुड़े दूसरे लोगों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने का प्रयास कर रही है।