Thursday, March 28सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वागत

समरनीति न्यूज, कानपुरः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज शनिवार छह अक्तूबर को कानपुर पहुंचे हैं। उनका विमान चकेरी हवाई अड्डे पर उतरा है। राज्यपाल राम नाईक, केंद्रीय मंत्री सतीश महाना और महापौर ने हवाई अड्डे पहुंचकर उनका स्वागत किया। यहां से राष्ट्रपति नर्वल स्थित मेडिकल कॉलेज और चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय (सीएसए) में होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेने पहुंचे।

चकेरी हवाई अड्डे पर उतरा राष्ट्रपति का विमान, शाम को वापसी  

बताते हैं कि राष्ट्रपति के पहुंचने से पहले राज्यपाल रामनाईक आज कानपुर पहुंचे थे। राष्ट्रपति आज यहां फॉगसी की अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला में राष्ट्रपति बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे हैं। सीएसए हेलीपैड पहुंचकर हेलीकॉप्टर से दोपहर में नर्वल पहुंचेंगे।

ये भी पढ़ेंः सुरीली आवाज की बदौलत सफलता की बुलंदियों पर सीतापुर की आयुषी 

वहां वह झंडा गीत के रचयिता श्याम लाल गुप्त पार्षद की मूर्ति का अनावरण और प्रवेश द्वार का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रमों के बाद चकेरी एयरपोर्ट पहुंचकर दोपहर 3:45 बजे वह वापस दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।