Sunday, May 5सही समय पर सच्ची खबर...

सावधानः यूपी-बिहार में अगले 24 घंटे में तूफान की आशंका

समरनीति न्यूज, नई दिल्लीः आने वाले 24 घंटों में सावधान रहने की जरूरत है। मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान की चेतावनी जारी की। मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटों में मौसम तेजी से करवट बदलेगा। इसके बाद चक्रवाती तूफान की आशंका है। इस भयंकर तूफान की चपेट में उत्तर प्रदेश और बिहार भी आएंगे। इस भयानक तूफान को मौसम विभाग ने तितली नाम दिया है।

मौसम विभाग के अपर निदेशक जनरल के अनुसार  

बंगाल की खाड़ी में तितली तूफान के पहुंचने की आशंका है। इसका बड़ा असर आंध्र प्रदेश, पंश्चिम बंगाल व ओडिशा समेत उत्तर पूर्वी राज्यों पर पड़ेगा। इसके अलावा बांग्लादेश को भी यह तूफान प्रभावित करेगा।

ये भी पढ़ेंः बड़ी खबरः लंबे समय बाद अब आरटीआई के दायरे में बीसीसीआई

मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के बाद समुद्र तटीय इलाकों में मछुआरों को समुद्र में जाने से मना कर दिया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि यह तूफान तितली यूपी और बिहार समेत उत्तर-पूर्वी राज्यों को बारिश के साथ प्रभावित करेगा। लेकिन ओडिशा में बड़े स्तर पर जनजीवन प्रभावित कर सकता है।