Wednesday, April 24सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर में बड़ा रेल हादसा टला, दिल्ली रेलवे रूट पर चटकी प्लेट वाली ट्रैक से गुजरीं ट्रेनें

समरनीति न्यूज, कानपुरः कानपुर-दिल्ली रेलवे रूट पर आज बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। दरअसल, कानपुर से दिल्ली जाने वाले रेलवे रूट की पटरी की प्लेट चटक गई। यह घटनाक्रम गोविंदपुरी और पनकी रेलवे स्टेशन के बीच में हुआ।

समय रहते रेलवे कर्मचारियों ने सुधार किया 

वहां दादानगर पुल के पास साउथ लाइन खंबा नंबर-1023/1 से आगे डायमंड क्रॉसिंग के पास प्लेट चटकी हुई थी। रेलवे कीमैन दिनेश मणि ने सुबह लगभग 7 बजे जब चटकी हुई प्लेट देखी तो तुरंत रेल अधिकारियों को इसकी जानकारी दी।

ये भी पढ़ेंः बांदा में भीषण हादसे में ट्रक की टक्कर से घिसटती बाइक धू-धूकर जली, चला रहे युवक के भी चीथड़े उड़े

सूचना पाकर रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। तुरंत ही मौके पर पीडब्लूआई की टीम ने पहुंचकर चटकी वही प्लेट को बदला। बताया जाता है कि इससे पहले कई ट्रेनें इसी चटकी हुई रेलवे पटरी से होकर गुजर गईं।

इतना ही नहीं रेलवे सूत्रों का कहना है कि रेलवे जीएम (इलाहाबाद) भी इलाहाबाद से इटावा इसी रेलवे ट्रेक से होकर गुजरे हैं। हांलाकि रेलवे कर्मचारियों ने समय रहते कमी को दूर कर दिया। प्लेट को दुरुस्त करके बदल दिया गया। इसके बाद रेलवे अधिकारियों ने राहत की सांस ली। रेलवे कर्मचारी की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया।