Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर हाइवे पर लाखों की ब्रांडेड दारू पकड़ी गई, चूजों के बीच छिपाकर ले जाई जा रही थी बनारस

प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, उन्नावः जिले में कानपुर हाइवे पर पुलिस ने 16 लाख की ब्रांडेड दारू बरामद की है। यह दारू हरियाणा से बनारस और बिहार ले जाई जा रही थी। इस दौरान पुलिस ने शराब के साथ तीन तस्करों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

गाड़ी में चूजों के बीच छिपाकर ले जाई जा रही थी शराब  

तस्करों का कहना है कि वे इस शराब को अवैध रूप से बनारस और फिर बिहार में बेचने ले जा रहे था। बताया जाता है कि मुखबिर की सूचना पर गंगाघाट थाना पुलिस ने शराब पकड़ी है। शराब की इस खेप में आफिसर्स च्वाइस की 98 पेटियां मिली हैं।

ये भी पढ़ेंः लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर लावारिस मिली लग्जरी कार, गेट खोलते ही उड़े पुलिस के होश..

यह शराब फर्जी बिल्टी के साथ ले जाई जा रही थी। खास बात यह है कि इस खबर को तस्करों ने बड़ी सफाई के साथ मुर्गी के चूजों के बीच में छिपाकर एक पिकप गाड़ी में रखा गया था ताकि पुलिस को किसी भी तरह इसकी भनक न लग सके।

ये भी पढ़ेंः अक्षय कुमार क्यों इतनी ज्यादा ‘चढ़ गई है’, ज़रा video में देख लीजिए scene

एसपी हरीश कुमार ने बताया है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। कहा कि पूछताछ में दूसरे तस्करों के बारे में भी पुलिस को जानकारी मिलने की संभावना है। हांलाकि शराब के हरियाणा से उन्नाव सीमा में पहुंचने तक को लेकर भी लोगों ने सवाल उठाए हैं। लोगों का कहना है कि हरियाणा से यहां तक शराब बिना रोक-टोक कैसे चली आई।