Monday, May 13सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में डेंगू का मरीज जिला अस्पताल में भर्ती, इलाज में जुटे डाक्टर

प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में मौसम ने जिस तरह से तेजी से पलटी मारी है उससे तो यही लग रहा था कि मच्छरों के जानलेवा हमले से राहत मिलेगी। लेकिन ऐसा है नहीं। क्योंकि सर्दी कम होने के बाद भी मच्छरों का प्रकोप कम नहीं हुआ है बल्कि अब भी इनसे बचाव की जरूरत है। जिला अस्पताल में डेंगू के एक मरीज को भर्ती कराया गया है। इससे साफ है कि अब भी मच्छरों का प्रकोप जारी है।

बीते कई दिनों से बुखार से थे पीड़ित  

बताया जाता है कि गिरवां थाना क्षेत्र के जागेश्वर (60) को लगातार बुखार की शिकायत थी। परिवार के लोगों ने उनका कई जगह इलाज कराया। कभी बुुखार उतर गया तो फिर दोबारा आ जाता था। बीते कुछ दिनों से लगातार बुखार था। इसको लेकर परिवार के लोगों की चिंता बढ़ गई। वे उनको लेकर जिला अस्पताल पहुंचे।

ये भी पढ़ेंः बांदा के पाश इलाके में डाक्टर के घर के ताले तोड़कर चोरों ने किए हाथ साफ, उखाड़ ले गए कैमरे

वहां वहां इलाज के दौरान डाक्टरों पाया कि उनको डेंगू है। मरीज में डेंगू के लक्षण मिलने के बाद डाक्टरों ने उनका इलाज तेजी से शुरू कर दिया है। इलाज के दौरान उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। चिकित्सकों का कहना है कि प्लेट्सलेट की जांच कराई जा रही है। साथ ही उचित इलाज दिया जा रहा है।