Thursday, March 28सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में आकाशीय बिजली गिरने से दो किसानों की मौत

कृपाली फाइल फोटो।

समरनीति नीति न्यूज, बांदाः जिले में दो किसानों की आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मौत हो गई। दोनों ही घटनाएं उस वक्त हुईं जब दोनों किसान अपने-अपने खेतों पर फसलों की रखवाली कर रहे थे। सूचना पाकर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

खेत में फसल की रखवाली करते वक्त घटना  

बताया जाता है कि देहात कोतवाली क्षेत्र के बड़ोखर ब्लाक के ग्राम लुकतरा निवासी कृपाली प्रजापति पुत्र मलखान ग्राम लोकतरा खेत में फसल की रखवाली कर रहे थे। बारिश होने पर पेड़ के नीचे बैठ गए। इसी दौरान तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली उपर गिर गई। बताते हैं कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ेंः हमीरपुर-कर्ज में डूबे किसान की मौत, कर्ज के सदमे में तोड़ा दम

इसकी जानकारी दातादीन यादव ने पीड़ित परिजनों को दी। जानकारी होने पर परिजन वहां पहुंचे। बताया जाता है कि मृतक के तीन बेटियां हैं। घर की माली हालत बेहद खराब है। उधह, भाजपा नेता धीरेंद्र सिंह ने घटना पर दुख जताया है।

उन्होंने कहा है कि वह पीड़ित परिवार को सरकारी मदद दिलाने में पूरा सहयोग करें। इसी तरह एक अन्य घटना में खिलावन (56) पुत्र रामसंजीवन कुश्वाह निवासी बसराखुर्द (थाना गिरवां) की भी आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। परिजनों में कोहराम मचा है।