Thursday, March 28सही समय पर सच्ची खबर...

महिला दिवस पर बांदा पुलिस की महिलाओं को बड़ी सौगात, रेस्ट रूम व उत्थान केंद्र का उद्घाटन

बांदा में महिलाओं को सम्मानित करतीं अतिथि डा. कोमल साहा।

समरनीति न्यूज, बांदाः महिला दिवस के मौके पर बांदा पुलिस ने महिलाओं के लिए कई सुविधाजनक व्यवस्थाओं का शुभारंभ किया है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा की पत्नी डा. कोमल ने महिलाओं के लिए उत्थान केंद्र व रेस्ट रूम का उद्घाटन किया। इस मौके पर महिला सशक्तिकरण के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण, फैशन डिजाइनिंग कोर्स , मेहंदी कोर्स के अलावा जिमनेजियम के साथ ही वाहन प्रशिक्षण तथा टेनिस जैसे खेलों की भी व्यवस्था की गई है।

महिलाओं को जिम और खेल जैसी सुविधाएं 

इससे महिलाएं अपनी इच्छा के क्षेत्र में आगे बढ़ सकेंगी। इस मौके पर प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। इस दौरान महिला कालेज की प्राचार्या सबीहा रहमानी ने बताया है कि उनको इस मौके पर परिवार परामर्श केंद्र में लगातार बीते 10 वर्षों से अधिक समय से 400 से ज्यादा परिवारों को टूटने से बचाने की दिशा में दिए सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनको पुलिस अधीक्षक की पत्नी की ओर से दिया गया है।

ये भी पढ़ेंः बेटियों की बहादुरी के स्वर्णिम बुंदेली इतिहास को दोहरातीं बांदा की प्रीति..