Friday, May 17सही समय पर सच्ची खबर...

भाजपा गठबंधन में राजभर ने फिर दिखाए बागी तेवर, कहा- पूर्वांचल में 5 सीटें नहीं तो रास्ता अलग

ओमप्रकाश राजभर।

समरनीति न्यूज, डेस्कः  यूपी की योगी आदित्यनाथ की सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर बगावती तेवर दिखाए हैं। उन्होंने पूर्वांचल की पांच सीटों की मांग की है। इसके लिए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 26 मार्च तक अल्टीमेटम दिया है।

26 मार्च तक दिया अल्टीमेटम

उन्होंने इसके साथ ही जल्द से जल्द प्रदेश में सीटों के बंटवारों की मांग की है। ओम प्रकाश राजभर ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि 26 मार्च तक बात नहीं बनी तो उनका रास्ता अलग हो जायेगा।  उन्होंने बीजेपी आलाकमान को आगाह करते हुए कहा कि हमारे लिए कांग्रेस और सपा-बसपा के रास्ते खुले हैं।

ये भी पढ़ेंः अनुप्रिया पटेल ने दिए भाजपा से किनारा करने के संकेत, कहा- अल्टीमेटम खत्म, अब स्वतंत्र.. 

सीटों के बंटवारे को लेकर नाराज चल रहे राजभर ने कहा कि जब अपना दल की सीटों का बंटवारा कर दिया गया तो हमारा क्यों नहीं? मालूम हो कि कैबिनेट मंत्री राजभर ने समझौते में पूर्वांचल की पांच सीटों की मांग की है। इन सीटों में सुरक्षित सीट लालगंज और मछली शहर में से कोई एक तथा सामान्य सीट घोसी, अंबेडकरनगर, जौनपुर और चंदौली हैं। सूत्रों की माने तो बीजेपी राजभर की पार्टी को दो सीटें दे सकती है।

ये भी पढ़ेंः शहरों से पहले अपने मुस्लिम नेताओं के नाम बदले भाजपा राजभर