Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर में फ्लाइंग स्क्वाएड ने 34 लाख की नगदी पकड़ी, जांच-पड़ताल के बाद छोड़ा

कागजों की जांच करते अधिकारी।

समरनीति न्यूज, कानपुरः लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कैश लाने, ले जाने वालों पर पुलिस खासी नजर रख रही है। कानपुर में इसी चौकसी के दौरान फ़्लाइंग स्क्वाएड मजिस्ट्रेट सच्चिदानंद ने पुलिस और चुनाव सेल की टीमों के साथ एक कैश वैन को पकड़ा। यह कार्रवाई करहि रोड पर शुक्रवार सुबह चेकिंग के दौरान हुई।

बैंक ने दी सफाई तब छोड़ा 

अधिकारियों ने चेकिंग के दौरान एसआईएस सिक्योरिटी की गाड़ी को रोककर जांच की। बाद में गाड़ी को बर्रा थाना ले जाया गया। वहां पर गाड़ी में रखे 34 लाख कैश के बारे में जानकारी की गई। बाद में बैंक ऑफ बड़ौदा कौशलपुरी, मुख्य शाखा के क्लर्क बीके सिंह ने जानकारी दी है कि यह रकम बैंक शाखा और एटीएम के लिए मुख्य ब्रांच से सिक्योरिटी की गाड़ी से भेजी गई थी। अधिकारियों ने कागजात दिखाने के बाद गाड़ी को छोड़ दिया है।

ये भी पढ़ेंः STF ने पकड़े 3 अंतरराष्ट्रीय स्मगलर्स, कार में शातिराना ढंग से छिपी थी 3 करोड़ से ज्यादा की हेरोइन..