Tuesday, April 30सही समय पर सच्ची खबर...

एक तरफ नरेंद्र मोदी के दोबारा पीएम बनने का रास्ता साफ, दूसरी ओर पाकिस्तान ने दागी शाहीन मिसाइल

प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदाः एक ओर जहां भारत में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी की शानदार वापसी हो रही है वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान ने आज अपनी परमाणु मिसाइल शाहीन-2 का परीक्षण किया है। ऐसा करके पाकिस्तान ने एक तरह से भारत को जहां चेतावनी दी है वहीं दूसरी ओर शांति का प्रस्ताव भी भेजा है। पाकिस्तान ने दावा किया है कि यह मिसाइल जमीन से जमीन पर मार करने वाली एक बैलेस्टिक मिसाइल है जो 1500 मील तक मार कर सकती है और पारंपरिक और परमाणु दोनों तरह के हथियार ले जा सकती है।

पाकिस्तान ने कहा, अरब सागर में था इंपैक्ट प्वाइंट 

मिसाइल परीक्षण को लेकर पाक सेना ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि यह मिसाइल उसकी जरूरतों को पूरा करते हुए यह बताती है कि कोई उसकी ओर आंख उठाकर न देखे। पाक सेना की ओर से कहा गया है कि मिसाइल का इंपैक्ट प्वाइंट अरब सागर था। बताते चलें कि आज ही भारत में लोकसभा चुनाव के परिणाम आए हैं और नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हुआ है। ऐसे में पाकिस्तान के मिसाइल परीक्षण को लेकर कई दृष्टि से देखा जा रहा है। बताते चलें कि बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में बदलाव देखने को मिला है।

ये भी पढ़ेंः जानिए ! आखिरकार क्यूं खास है एस-400 मिसाइल प्रणाली