Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में ट्रेन से कटकर एक किसान की मौत, दूसरे ने भी चपेट में आकर तोड़ा दम

प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदाः बांदा जीआरपी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दो किसानों की मौत हो गई। एक किसान की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि दूसरा किसान ट्रेन की चपेट में आकर घायल हो गया। उसने भी बाद में दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया जाता है कि जसपुरा कस्बा निवासी किसान हरिश्चंद्र (55) किसी काम से बुधवार को भरुआ गए थे।

भरुआ और सिमरिया के पास हुए हादसे 

वहां ट्रेन की चपेट में आने से उनका पैर कट गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जीआरपी जवानों ने उनको अस्पताल में भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। दूसरी घटना में बिसंडा थाना क्षेत्र के बाघा गांव निवासी किसान सियाराम (70) शुक्रवार तड़के खेतों की तरफ गए थे। नित्य क्रिया से निवृत्त होने के बाद वह वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान सिमरिया मिरदहा के पास पटरी पार करते समय महाकौशल एक्स. ट्रेन की चपेट में आ गए। ट्रेन की टक्कर से वह उछलकर दूर जा गिरे और घायल हो गए। चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ेंः बांदा के बदौसा से खैराडा तक धूल उड़ाती 110 की स्पीड से दौड़ी इलेक्ट्रिक ट्रेन..