Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की अस्थियां गंगा जी में विसर्जित, गढ़मुक्तेश्वर में हुआ विसर्जन

समरनीति न्यूज, अमरोहाः पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की अस्थियां गुरुवार को ब्रजघाट स्थित गंगा में विसर्जित कर दी गईं। गुरुवार सुबह करीब सवा 9 बजे के आसपास 8-10 गाड़ियों का काफिला ब्रजघाट स्थित लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस पहुंचा। इस काफिले में स्वर्गीय सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल और बेटी बांसुरी के साथ ही उनके रिश्तेदार भी मौजूद रहे। साथ में पार्टी के नेता भी थे। इस दौरान उनको पार्टी नेताओं व परिवार के लोगों ने श्रद्धांजलि भी दी। सभी ने नम आंखों से अपनी प्रिय नेता को याद किया।

हवन करके दी गई श्रद्धांजलि  

सुबह गढ़मुक्तेश्वर पहुंचने के बाद सबसे पहले लोनिवि के गेस्ट हाउस में हवन किया गया। वहां स्व. स्वराज को मौजूद परिजनों व रिश्तेदारों के साथ ही पार्टी के नेताओं द्वारा नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद स्वर्गीय सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल और बेटी बांसुरी स्वराज ने नाव से गंगा जी में बीच धार में जाकर अस्थियां विसर्जित करने की परंपरा का निर्वहन किया। इस दौरान नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना, रिश्तेदार शिखा राय, राधेश्याम, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, बीजेपी के केंद्रीय प्रवक्ता सुधांशु मित्तल, विधायक कमल मलिक आदि लोग भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः अब नहीं रहीं भाजपा की कद्दावर नेता सुषमा स्वराज, हार्ट अटैक से हुआ निधन