Monday, May 20सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर समेत कई शहरों में राहत के साथ बरसी आफत भी, हर तरफ बस पानी ही पानी, घरों में दुबके हैैं लोग

कानपुर के लक्ष्मीपुरवा में सड़क पर भरे पानी में कागज की नाव चलाते बच्चे।

समरनीति न्यूज, कानपुरः गुरुवार को कानपुर समेत आसपास के कई शहरों में झमाझम बारिश से हर ओर पानी ही पानी नजर आया। इससे एक ओर जहां लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली, वहीं जनजीनव बुरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया।

खोलराही पुल के पास जलभराव में टब में नौकाविहार का आनंद लेती बच्ची।

कानपुर शहर में हालात कुछ ऐसे रहे कि लोगों का घरों से निकलना तक दूभर हो गया। वहीं नगर निगम के तमाम नाला सफाई के दावों की पोल भी खुल गई। वहीं जलभराव में बच्चों को खेलते हुए और कागज की नाव चलाते हुए देखा गया। लगातार हुई कई घंटे की बारिश से लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आज हुई बारिश को इस मौसम की सबसे अधिक बरसात भी बताया जा रहा है।

खोलराही पुल के पास बारिश के पानी में डूबा ट्रैक्टर।

कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग का कहना है कि इस सप्ताह कानपुर के साथ-साथ आसपास के शहरों में भी जमकर बारिश होगी। कानपुर के साथ ही यूपी के चित्रकूट, बांदा, महोबा, जालौन, घाटमपुर, हरदोई, कन्नौज, उन्नाव, फतेहपुर जैसे शहरों में जमकर बारिश हो सकती है।

जलभराव के बीच खड़े ट्रक।

इसी कड़ी में कानपुर में जमकर बारिश हो रही है वहीं कई शहरों में तो बीती रात से बारिश हो रही है। बारिश से होने वाला जलभराव लोगों के लिए समस्या का कारण बना हुआ है। ऐसेे में कुछ लोग घरों से नहीं निकल पा रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः ..जब कानपुर में अचानक उल्टी दिशा में दौड़ी पुष्पक एक्स. तो यात्रियों में मच गया हड़कंप