Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

‘आप’ की अलका लांबा ने दिया पार्टी से इस्तीफा, अब कांग्रेस संग शुरू कर सकती हैं राजनीतिक सफर..

अलका लांबा।

समरनीति न्यूज, नई दिल्लीः दिल्ली के चांदनी चौक से आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। साथ ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा भी दे दिया है। खास बात यह है कि उन्होंने ट्वीटर के जरिये इस्तीफा दिया है जिसमें आप पार्टी और उसके सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से खराब रिश्तों की झलक दिखाई दी है।

ट्विटर पर भेजे इस्तीफे में भी दिखी रिश्तों की तल्खी 

अपने इस्तीफे में अलका ने लिखा है कि अरविंद केजरीवाल जी आपके प्रवक्ता ने आप ही की इच्छा के अनुसार पूरे घमंड से कहा था कि पार्टी मेरा इस्तीफा ट्विटर पर भी स्वीकार लेगी। इसलिए कृपया करके ‘आम आदमी पार्टी’ जो ‘अब खास आदमी पार्टी’ बन गई है, से मेरा प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा स्वीकार कीजिए। बताते चलें कि हाल ही में अलका ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी जिसके बाद माना जा रहा है कि अलका कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं।

ये भी पढ़ेंः अलका लांबा के कांग्रेस में शामिल होने वाले बयान से आप में मची खलबली, कांग्रेस हुई गदगद…