Tuesday, April 30सही समय पर सच्ची खबर...

गोवा के बीच हुए अब “नो सेल्फी जोन”

गोवा के बागा बीच पर चहलकदमी करते पर्यटक। 

सुरक्षा एजेंसी ने लगाई कुछ बीचों पर सेल्फी लेने से रोक, उत्तरी और दक्षिणी गोवा के तटों पर रोक  

नेशनल डेस्कः अगर आप गोआ जा रहे हैं तो वहां के खूबसूरत समुद्री तटों का भरपूर मजा लीजिए। लेकिन भूलकर भी सेल्फी न लीजिएगा। इसके दो कारण हैं, एक तो गोआ के पथरीली जगहों पर सेल्फी लेते वक्त आपकी जरा सी लापरवाही आपके लिए जानलेवा साबित हो सकती है। दूसरा कारण, गोआ के बीच पर सेल्फी लेने के दौरान होने वाली पर्यटकों की मौतों को देखते हुए, वहां की लाइफ गार्ड एजेंसी दृष्टि मरीन द्वारा इसपर रोक लगाना है।

 

गोआ बीच पर चहलकदमी करती विदेशी पर्यटक व समुद्र का सुनहरा नजारा।

हर साल लगभग 60 लाख पर्यटक पहुंचते हैं गोवा, सेल्फी लेते वक्त बड़ी संख्या में हो रहीं दुर्घटनाएं 

एजेंसी के अधिकारी रवि शंकर का कहना है कि गोआ में समुद्री तटों पर होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से ऐसा किया गया है क्योंकि सेल्फी के दौरान यहां दुर्घनाएं बढ़ती जा रही हैं। बताया जा रहा है कि फिलहाल 24 समुद्री तटों को नो सेल्फी जोन के तौर पर रखा गया है।

 

गोवा में समुद्र तट पर खूबसूरत मौसम का आनंद लेते पर्यटक।

 

इनमें उत्तरी गोवा के बांबोलिम, अरमबोल, अश्वेम, अंजना, वागाटर, मोर्जिम, सिंकेरिम, बागा रिवर, डोनावाला जेट्टी, कोरिम तथा सिरिदाओं के बीच शामिल हैं। इसी तरह दक्षिण गोवा के बोगमालो, एगोंडा, होलेंट, बाइना, जापाना गार्डेन, काबो-डे रागा, पोलेम, गल्गी बाग, तालपोना और रागबाग शामिल हैं।