Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

किसानों के सब्र की परीक्षा न ले सरकार, वरना संसद से बाहर का देखना होगा रास्ता- अन्नू टंडन

अन्नू टंडन

समरनीति न्यूज, उन्नावः केन्द्र सरकार किसानों के सब्र की परीक्षा न लें। वरना किसान का सब्र टूट गया तो सरकार को सीधा संसद से बाहर जाना पड़ेगा।ये बातें पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने सफीपुर व बांगरमऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व किसानों को संबोधित करते हुए कहीं। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता अन्नू टंडन आज विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंची थीं। वहां बड़ी संख्या में लोग उनको सुनने को पहुंचे। इनमें महिलाओं और युवा बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इस दौरान ग्रामीणों ने पूर्व सांसद से शिकायत की, कि उनको पेंशन नहीं मिल रही है।

वहीं किसानों ने उनसे कहा कि आवारा पशु उनकी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं और सरकार से कोई मदद नहीं मिल रही है। इसपर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अन्नू टंडन ने कहा कि किसान हमारे देश की रीढ़ है जिसके बगैर कुछ नहीं हो सकता। इस सरकार में बैठे लोग यह भूल गए हैं। उन्होंने कहा कि आज हमारे देश का किसान अपने आपको कमजोर व असहाय महसूस कर रहा है जो हमारे देश के भविष्य के लिए शुभ संकेत नहीं हैं। पूर्व सांसद ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही हमारे किसान, वृद्ध महिलाएं और बेरोजगार युवाओें के दिन बहुरेंगे। उक्त कार्यक्रमों में पूर्व सांसद के साथ अनूप मेहरोत्रा, रामकरन यादव, मान कुमार, विवेक शुक्ला, कयूम खान, धुत्तन सिंह, भानू प्रताप, रामस्वरूप आदि लोग मौजूद रहे।