Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर स्टेशन पर बहादुर लड़की ने चोर को पकड़कर पटका

चोर को पटकने वाली बहादुर बेटी कोमल।

समरनीति न्यूज, कानपुरः कानपुर सेंट्रल स्टेशन स्थित फुट ओवर ब्रिज पर मोबाइल छीन कर भाग रहे लुटेरे को पीड़ित किशोरी ने फिल्मी स्टाइल में पकड़कर दो पटकनी लगाई। शोर सुनकर वहां मौजूद सफाई कर्मचारियों ने लुटेरे को पकड़ कर जीआरपी के सुपुर्द कर दिया। जीआरपी इंस्पेक्टर राम मोहन राय ने इस घटना के बारे में बताया कि उन्नाव सिविल लाइन में रहने वाली किशोरी कोमल अपनी मां शिमला सैनी के पास कानपुर आई थी। मां से मिल कर कोमल दोपहर को उन्नाव जाने के लिए कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म छह के फुटओवर ब्रिज की सीढिय़ों पर बैठी ट्रेन का इंतजार कर रही थी।

ये भी पढ़िएः यहां दिन में ताले में बंद हो जाती है पुलिस चौकी 

इसी दौरान एक लुटेरा उसका मोबाइल लेकर भागने लगा। कोमल ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी को दौड़ाकर उसे पटक दिया। यह नजारा देख यात्रियों की भीड़ लग गई। जीआरपी के मुताबिक पकड़े गए आरोपी के साथियों को पकडऩे के लिए अभी दबिश दी जा रही है। बताया गया है कि पकड़े गए आरोपी के साथ पूरा का पूरा गैंग है, जोकि स्टेशन व आउटर में चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देता है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की उसे जेल भेज दिया गया है। इसके आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जंगली गैंडे को दिया Actress “दिया मिर्जा” का नाम तो फिर ऐसा मिला reaction