Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

योगी एक्शनः देवरिया में मुजफ्फरपुर जैसे खुलासे पर डीएम सुजीत पांडे नपे, अमित किशोर नए जिलाधिकारी

cm yogi adityanath
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी ने डीएम को हटाया, मौके पर प्रमुख सचिव को भेजा 

देवरिया जिले में पुलिस द्वारा छापामारी के बाद बालिका गृह में यौन शोषण जैसे मामले सामने आने के बाद योगी सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। देवरिया के डीएम सुजीत पांडेय को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। उनकी जगह पर एटा के डीएम अमित किशोर को देवरिया जिले का जिलाधिकारी बनाया गया है। साथ ही डीपीओ को निलंबित कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री ने मामले को लेकर बैठक भी बुलाई है। बैठक में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, स्वास्थ्य स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, बाल कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी व अधिकारी शामिल हैं।

विपक्ष के हमले से पहले ही भाजपा के प्रवक्ता ने मामले में दी सफाई, कहा जल्द होगी त्वरित कार्रवाई 

बताते चलें कि बीती 3 अगस्त को मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के डीएम को बाल संरक्षण ग्रह के निरीक्षण के निर्देश दिए थे। मामले सीएम स्तर पर ही नहीं बल्कि भाजपा ने भी गंभीरता से लेते हुए तुरंत स्थिति साफ करने का प्रयास किया है। विपक्ष को हमले का मौका न मिले इस बात को ध्यान में रखते हुए भाजपा प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा है कि योगी सरकार में त्वरित कार्रवाई की है। संचालिका गिरिजा त्रिपाठी समेत तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

वहीं एटा जिले में अब ईश्वरी प्रसाद को जिलाधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।