Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

ताजमहल समेत देश के 6 वर्ल्ड हेरिटेज स्मारकों का दीदार हुआ महंगा

समरनीति न्यूज, डेस्कः दुनिया के सात अजूबों में एक आगरा के ताजमहल का दीदार अब महंगा हो गया है। साथ ही देश के पांच अन्य वर्ल्ड हेरिटेज स्मारकों का दीदार भी आपकी जेब से पहले से ज्यादा खर्च कराएगा।

बताते चलें कि 11 बी श्रेणी के स्मारकों में इंट्री फीस यानि प्रवेश टिकट महंगा हुआ है। वर्ल्ड हेरिटेज स्मारकों में भारतीयों के लिए प्रवेश टिकट 50 रुपए और विदेशी सैलानियों के लिए अब 600 रुपये का टिकट होगा। इसी तरह ताज में विदेशी सैलानी 500 रूपए देकर और भारतीय 10 रुपए का अलग से पथकर देंगे।

ये भी पढ़ेंः वीर गाथाओं से बनी ऐतिहासिक धरोहर है कालिंजर का अपराजेय किला

इसी तरह ताजमहल के अलावा आगरा किला और फतेहपुर सीकरी के अलावा दिल्ली में क़ुतुबमीनार, लालक़िला को देखने की फीस भी महंगी हुई है। भारतीयों के लिए अबतक 40 रूपए किराया था लेकिन अब 50 हो गया है।

ताजमहल, आगरा किला सहित अन्य स्मारकों का बुधवार से दीदार महंगा हो जाएगा। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने स्मारकों की टिकट के रेट रिवाइज़ किए हैं। इससे पूर्व वर्ष 2016 में टिकटों के रेट में बढ़ोतरी हुई थी। एएसआई ने भारतीय और विदेशी टिकट की दरों में अलग अलग बढ़ोतरी की है।  आइए देखें कि अब कौन सी स्‍मारक को देखने का चार्ज हुआ कितना।

ताजमहल, आगरा किला व फतेहपुर सीकरी 

भारतीय : 40 रुपये से बढ़कर 45 रुपये (ऑनलाइन व डेबिट कार्ड से लेने पर)

नकद : 40 से बढ़कर 50 रुपये

सार्क देशों के पर्यटकों के लिए : 530 रुपये से बढ़कर 535 रुपये (ऑनलाइन व डेबिट कार्ड से लेने पर)

नकद : 530 से बढ़कर 540 रुपये प्रति टिकट

अन्य देशों के पर्यटकों के लिए : एक हजार से बढ़कर 1050 रुपये (ऑनलाइन व डेबिट कार्ड से लेने पर)

नकद : एक हजार से बढ़कर 1100 रुपये

सिकंदरा स्मारक व एत्माद्दौला 

भारतीय पर्यटक : 20 से बढ़कर 25 रुपये (ऑनलाइन व डेबिट कार्ड से लेने पर)

नकद : 20 से 30 रुपये

विदेशी पर्यटक : 210 से बढ़कर 260 रुपये (ऑनलाइन व डेबिट कार्ड से लेने पर)

नकद : 210 से बढ़कर 310 रुपये