Saturday, May 4सही समय पर सच्ची खबर...

मेजर कौस्तुभ समेत चार जवानों को आज दी जाएगी अंतिम विदाई

समरनीति न्यूज, डेस्कः जम्मूम-कश्मीर में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश के दौरान आतंकियों से मंगलवार को हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना चारों जवानों को आज अंतिम विदाई दी जाएगी। इस मुठभेड़ में एक मेजर कौस्तुभ राणे समते चार जवान शहीद हुए थे जबकि दो आतंकी मारे गए थे। घुसपैठ की इस कोशिश को नाकाम कर दिया था।

शहीद मेजर कौस्तुक राणे का पार्थिव शरीर आज मंबई लाया गया है। उनको यहां आज अंतिम विदाई दी जाएगी। गुरेज में शहीद तीनों जवानों का भी आज ही अंतिम संस्कार होगा।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया है कि बांदीपोरा के गुरेज सेक्टर पर नियंत्रण रेखा की तरफ से आतंकवादियों ने बड़ी संख्या में घुसपैठ की कोशिश की थी। इस दौरान भारतीय सेना ने उनको चुनौती दी और मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया।

ये भी पढ़ेंः स्पाइक मिसाइल की खरीद पर फिर विचार करेगा भारत

कालिया ने कहा, “इस अभियान में एक मेजर सहित चार जवान शहीद हुए हैं।” प्रवक्ता ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर जवानों का ध्यान भटकाने के लिए पाकिस्तानी सेना ने संघर्षविराम का उल्लंघन कर आतंकवादियों के लिए कवर फायर दिया था।