Saturday, September 13सही समय पर सच्ची खबर...

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों व आतंकियों के बीच मुठभेड़ में जवान शहीद

प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, डेस्कः जम्मू-कश्मीर के बटमालू में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एसओजी का एक जवान शहीद हो गया है जबकि पुलिस का एक constable और सीआरपीएफ के दो जवाब घायल हो गए हैं। बताते हैं कि सुरक्षाबलों ने सूचना मिलने के बाद रविवार सुबह दो आतंकियों को घेरा था। दोनों तरफ से फायरिंग अभी जारी है।

बाटमूला में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सेना ने चलाया था तलाशी अभियान 

उधर, मामले की जानकारी देते हुए जम्‍मू-कश्‍मीर के डीजीपी एसपी वैद ने कहा है कि सुरक्षाबलों को बटमालू में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। उनकी धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया गया। दोनों ओर से गोलीबारी में एसजीओ जवान शहीद हो गया है। इस दौरान 3 अन्य जवान घायल हो गए हैं।

ये भी पढ़ेंः कायराना हरकतः कश्मीर में आतंकियों ने एक और जवान को अगवाकर मार डाला, हज करने जा रही मां के लिए दवा लेने निकले थे जावेद