Wednesday, May 1सही समय पर सच्ची खबर...

..अब ‘वैदिक गणित’ के जरिये गणित का डर छात्रों के मन से निकालेंगे गुरू जी

कानपुर में टीचर्स की वर्कशाप में वैदिक गणित के जरिये सवाल हल करते विशेषज्ञ।

समरनीति न्यूज, कानपुरः सोमवार को शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास एवं चित्रा डिग्री कालेज द्वारा वैदिक गणित विषय पर एक वर्कशाप आयोजित हुई।  यह वर्कशाप गल्लामंडली के पास नौबस्ता में चित्रा डिग्री कालेज में हुई। इसमें चित्रा डिग्री कालेज सहित चित्रा प्रबंधन के सभी कॉलेजों की ब्रांचों व कई अन्य स्कूलों के शिक्षक/शिक्षिकाएं व छात्र/छात्राओं के अलावा न्यास के पदाधिकारी मौजूद रहे।

शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास एवं चित्रा डिग्री कालेज के संयुक्त तत्वाधान में हुआ निःशुल्क कार्यशाला का आयोजन 

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली से पधारे शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, वैदिक गणित के राष्ट्रीय संयोजक श्री कैलाश विश्वकर्मा जी रहे। इस दौरान सबसे कठिन लगने वाले विषय गणित को वैदिक गणित के माध्यम से सरलतम बनाने पर चर्चा हुई।

वैदिक गणित विषय पर कार्यशाला में मौजूद शिक्षक-शिक्षिकाएं।

वैदिक रीति से गणित बन जाती है आसान  

मुख्य अतिथि श्री विश्वकर्मा ने कहा कि आज अध्ययन कर रहे छात्रों को सभी विषयों में गणित विषय सबसे कठिन विषय लगता है। गणित से छात्र/छात्राएं भयभीत से रहते हैं जबकि गणित विषय को वैदिक गणित के माध्यम से पढ़ना, समझना और हल करना बहुत ही आसान है।

ये भी पढ़ेंः अदालत के आदेश पर दिल्ली के एल्कान पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल व 2 टीचरों पर मुकदमा, छात्रा रिक्षा की सुसाइड का मामला

श्री कैलाश विश्वकर्मा जी ने कार्यशाला में भाग ले रहे लोगों को कई-कई अंकों वाले सवाल वैदिक गणित के माध्यम से हल करके दिखाए। लंबी-लंबी डिजिट वाले जोड़ और घटाने वैदिक गणित की क्रिया से पलभर में हल होता देख सभी आश्चर्यचकित रह गए।

इन लोगों की रही कार्यक्रम में मौजूदगी   

इस दौरान प्रमुख रूप से न्यास के डॉ. बनदेव कुमारी सिंह (बिंदू), प्रो. प्रबल प्रताप सिंह, चित्रा डिग्री कालेज के प्रबंधक सुरेश सचान, प्राचार्या डॉ. ममता श्रीवास्तव, कमलेश कुमार, रेनू सचान, जनमेद सिंह, ब्रजेन्द्र सिंह, शत्रुघ्न सिंह, अंजूलता शर्मा,  डॉ. राजू सैनी, डॉ. अंजू पांडेय, सत्यपाल सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः प्राणीउद्यान में छात्र-छात्राओं ने समझीं वन्यजीवों से जुड़ीं बारीकियां