Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

आने वाली पीढ़ियों को जीवन देंगे आज रोपित पौधे – सुभाषिनी

सिद्देश्वर मंदिर समिति और परिवर्तन के पौधरोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेतीं पूर्व सांसद सुभाषिनी अली।

समरनीति न्यजू, कानपुरः आज यहां कानपुर के चेतना चौराहे पर वृहदस्तर पर पौधरोपण किया गया। यह आयोजन सिद्धेश्वर मंदिर समिति की ओर से परिवर्तन संस्था के सहयोग से किया गया। इस दौरान पूर्व सांसद सुभाषिनी अली ने भी बढ़-चढ़कर पौधरोपण के कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

कानपुर के चेतना चौराहे पर व्यापक स्तर पर हुआ पौधरोपण 

उन्होंने कहा कि पौधरोपण का काम बड़ा ही नेक काम है जो आने वाली पीढ़ियों को भी जीवन देगा। कहा कि आज हम जो पौधे लगा रहे हैं वे आने वाले बच्चों को भी जीवन देने का काम करेंगे। इसलिए इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

सिद्देश्वर मंदिर समिति और परिवर्तन के पौधरोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेते सदस्यगण।

इस मौके पर कानपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं परिवर्तन के अनूप दिवेदी, देवेंद्र गुप्ता (टुनटुन), जय प्रकाश मिश्रा, विवेक अग्रवाल, सुशील मिश्रा, गगन गुप्ता, पूर्व पार्षद हरिओम पांडे, अधिवक्ता विनय भूषण पांडे, मानू मिश्रा, अभिषेक गुप्ता, देवेंद्र पारिख आदि मौजूद मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः बुंदेलखंडः मंदिर में भाजपा महिला विधायक के जाने पर गंगाजल से कराई गई धुलाई