Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

राजधानी से बुंदेलखंड तक खूब खिल-खिलाकर बंधवाई खाकी ने भी राखी..

बच्चों से राखी बंधाने के बाद एक साथ ग्रुपिंग फोटो कराते एसएसपी कानपुर, अखिलेश कुमार मीणा।

समरनीति न्यूजत, लखनऊ/कानपुर/बांदाः यह शायद पहला मौखा था रक्षा बंधन जैसे भाई-बहन के पवित्र त्यौहार में पुलिस ने भी सीधे तौर पर सहभागिता की। हांलाकि ऐसा नहीं कि पुलिस त्यौहार नहीं मनाती। लेकिन जनता के साथ घुल-मिलकर त्यौहार मनाने का यह शायद पहला मौका रहा।

ये भी पढ़ेंः बड़ी खबरः यूपी के मोस्टवांटेड सुधाकर पांडे का अदालत में समर्पण, हाथ मलती रह गई पुलिस

दरअसल, डीजीपी के आदेशों के बाद आज प्रदेश भर की पुलिस ने जनता के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। इसके लिए आम लोगों के यहां से बहनों को बुलाकर उनसे राखी बंधवाई गई। राजधानी लखनऊ में भी अधिकारियों और थानेदारों ने राखियां बंधवाईं।

स्टाफ की महिला सिपाही से राखी बंधवाते नौबस्ता थाना प्रभारी संतोष सिंह।

पुलिस को राखी बांधने के मौके की जानकारी होने पर स्कूली छात्राओं और बच्चों ने भी खुशी-खुशी अपने इलाके के पुलिस थानेदारों और अधिकारियों को राखियां बांधी। दिनभर अपराधियों से जूझने वाले पुलिस कर्मियों के लिए भी यह सकून देने वाला पल था।

ये भी पढ़ेंः बड़ी खबरः फतेहपुर में राखी बांधने जा रहीं दो बहनों की ट्रक से कुचलकर मौत

एक पुलिस थानेदार ने कहा कि हम लोग रक्षाबंधन पर अक्सर छुट्टी नहीं जा पाते हैं। इसलिए ऐसे में त्यौहार पर इसबार बच्चों और पास की बहनों ने आकर राखी बांधीं तो घर न पहुंच पाने

बांदा में बच्चों से राखी बंधवाते कालवनगंज चौकी प्रभारी देवेंद्र मिश्रा।

की कमी नहीं खली। इस दौरान कानपुर के एसएसपी नौबस्ता थाना प्रभारी संतोष सिंह और बांदा के कायमगंज चौकी प्रभारी को राखी बांधते वक्त हमारे कैमरे ने भी इस पल को कैद किया।

ये भी पढ़ेंः बुंदेलखंडः चित्रकूट में एसपी से लेकर सिपाही तक ने दिखाई मानवता, गरीब की झोली में 52,600 की मदद