Tuesday, April 23सही समय पर सच्ची खबर...

स्टेट कराटे चैंपियनशिप में सुविज्ञ तिवारी ने जीता गोल्ड मैडल

सुविज्ञ तिवारी, कराटे चैंपियनशिप में गोल्डमैडल जीतने के बाद खुशी जाहिर करते हुए।

समरनीति न्यूज, झांसीः कानपुर के सीलिंग हाउस इंटर कालेज में 12वीं के छात्र सुविज्ञ तिवारी ने स्टेट कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीतकर एक बड़ा मुकाम हांसिल किया। यह कराटे चैंपियनशिप 24 से 25 अगस्त के बीच झांसी में आयोजित हुई। इसमें प्रदेशभर से आए छात्रों ने हिस्सा लिया। इन सबके बीच तगड़ा मुकाबला हुआ।

सीलिंग हाउस इंटर कालेज में 12वीं का छात्र है सुविज्ञ, स्टेट कराटे चैंपियनशिप में सबको हराया 

इसमें सुविज्ञ ने सभी को पछाड़ते हुए गोल्ड मैडल जीत लिया। ऐसा करके उन्होंने न सिर्फ अपने स्कूल का नाम रोशन किया। बल्कि अपने परिवार और कानपुर का नाम भी रोशन किया। बताते चलें कि गोल्ड मैडल जीतने वाले सुविज्ञ तिवारी जालौन के अपर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र नाथ तिवारी के बेटे हैं।

कालेज से लेकर परिवार तक खुशी का माहौल  

उनकी इस जीत से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। वहीं स्कूल के टीचर और साथी भी सुविज्ञ की इस उपलब्धि पर उनको बधाईयां दे रहे हैं। उनके पिता एएसपी एसएन तिवारी से जब इस बारे में बात कई गई तो उनका कहना था कि आगे भी सुविज्ञ को परिवार और उनकी तरफ से हमेशा की तरह पूरा सहयोग मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा है कि उनका बेटा देश के लिए ऐसे बहुत से गोल्ड मैडल जीतकर लाए।

ये भी पढ़ेंः हमीरपुर की साक्षी ने भारोत्तलन में मारी बाजी