Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

देखें लाइव वीडियोः लखनऊ में ला स्टूडेंट्स पर क्लास में कैसी गिरी फाल्स सीलिंग, टला बड़ा हादसा

समरनीति न्यूज, लखनऊः लखनऊ के लोहिया नेशनल ला कालेज में आज एक बड़ी अनहोनी होते-होते बच गई। हांलाकि कुछ छात्रों को चोटें आई हैं। मौके पर अधिकारी पहुंचे हुए हैं।

लोहिया नेशनल ला कालेज का है मामला, हादसे के वक्त पढ़ रहे थे छात्र-छात्राएं 

बताते हैं कि लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में सभी छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे थे। इसी दौरान फाल्स सीलिंग का एक हिस्सा क्लास में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के उपर आ गिरा। इससे कुछ स्टूडेंट को हलकी चोटें आई हैं।

सुबह लगभग साढ़े 10 बजे हुआ हादसा, क्लास में पीछे की ओर गिरी छत 

जानकारों का कहना है कि क्लास रूम F-7 में सुबह करीब 10.30 बजे यह हादसा हुआ। उस वक्त एलएलबी के सातवें सेमेस्टर का लेक्चर चल रहा था। हादसे के बाद कालेज में हड़कंप मच गया।

ये भी पढ़ेंः गंगा-काबेरी एक्स. में डकैतीः लाखों की लूटपाट, विरोध पर यात्रियों पर चाकूओं से हमला, 3 गंभीर

स्टूडेंट और प्रोफेसर का कहना था कि गनीमत रही कि सिलिंग का जो हिस्सा गिरा है उसके नीचे ज्यादा स्टूडेंट नहीं बैठे थे। वरना बड़े स्तर पर अनहोनी हो सकती थी।