Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

एसटीएफ के हत्थे चढ़ा 50 हजार का इनामी बाबरिया

गिरफ्तार बावरिया दयाराम।

लखनऊः  लखनऊ एसटीएफ ने एक 50 हजार के इनामी खतरनाक बाबरिया को रामपुर जिले से धर दबोचा। बताया जाता है कि लखनऊ में बीती 3 फरवरी को हुई पुलिस मुठभेड़ में बावरिया गैंग के चार बदमाश राजेश, मनोज, राजू और महेंद्र पकड़े गए थे जबकि गिरोह का सरगना विनोद अपने अन्य साथी कालिया, रामवीर और दयाराम के साथ भागने में सफल रहा था। तभी से एसटीएफ इनकी तलाश में सक्रिय थी। हांलाकि गैंग के सरगना विनोद को भी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन बाकी हाथ नहीं आ रहे थे।

मलिहाबाद, काकोरी और बाराबंकी समेत कई वारदातों में रहा शामिल

इस गैंग के फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी (एसटीएफ) अभिषेख सिंह ने सीओ (एसटीएफ) पी.के. मिश्रा को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए थे। सीओ मिश्रा ने एसटीएफ इंस्पेक्टर अंजनी तिवारी के नेतृत्व में टीम को जिम्मेदारी सौंपी थी। इंस्पेक्टर श्री तिवारी ने बताया कि काफी सुरागकसी के बाद रामपुर से उक्त अपराधी दयाराम को गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से लूट के सामान के अलावा तमंचा व कारतूस भी मिला है। उसके खिलाफ जेल भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है।