Saturday, May 4सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में प्रवीण लखेरा ने कहा- छात्रों को दिशा देने का काम करता है एबीवीपी

समरनीति न्यूज, बांदाः रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का जिला अभ्यास वर्ग कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान विद्यार्थी परिषद की सैद्धांतिक भूमिका, कार्य पद्धति, परस्पर कार्य, कार्यकर्ता विकास, आचार पद्धति परंपराओं जैसे विषयों पर चर्चा हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन सरस्वती मां व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्जवलन करते हुए हुआ। परिषद के प्रदेश मंत्री प्रवीण लखेरा ने कहा कि समाज में बहुत सारे छात्र संघ हैं, लेकिन विद्यार्थी परिषद अलग है क्योंकि यह छात्रों को एक दिशा देने का काम करता है। सह प्रमुख डा. अखिलेश तथा जिला प्रमुख विद्याविलास ने भी अपने विचार रखे।

पदाधिकारियों को सौंपी गईं जिम्मेदारियां

अंतिम सत्र में आगामी सत्र के लिए नई घोषणाएं हुईं। सर्वसम्मति से जिला संयोजक दायित्व की जिम्मेदारी हिमांशु द्विवेदी, सह जिला संयोजक सुधांशु सिंह, तहसील संयोजक महेश मिश्रा, सह तहसील संयोजक आशीष सिंह गौतम, नगर अध्यक्ष श्रीमती विज्ञा, नगर मंत्री अमित पटेल, नगर सह मंत्री कु शिवांगी चौहान, उदय प्रताप सिंह गौतम, मोहित गुप्ता, सुमित तिवारी को सौंपी गई। वहीं नगर कार्यकारिणी सदस्य सुभाष यादव, अनिल गुप्ता, अनुराग, शानू सिंह, लकी गुप्ता, विवेक सिंह, हर्षित सिंह चंदेल, सौरभ, उत्कर्ष गुप्ता, अमित कुमार वर्मा, अतुल साहू, रिषभ त्रिपाठी, रविंद पाल बनाए गए।

ये भी पढ़ेंः कानपुर के इंजीनियरिंग कालेज में छात्र ने छत से कूदकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखी यह वजह..

जिला संयोजक दीपक कुमार, नगर संयोजक शनि पटेल, जिला संयोजक विप्रो गुप्ता, नगर संयोजक श्रेयांश कुमार, राष्ट्रीय कला मंच जिला संयोजक अनुराग विश्वकर्मा, नगर संयोजक कुलदीप अनुरागी, एग्रीविजन कृषि विद्यार्थी संजीव जिला छात्रा प्रमुख कु. सुमन चैहान, नगर छात्रा प्रमुख विप्रो गुप्ता, सह नगर छात्रा प्रमुख पायल सिंह, रागिनी तिवारी, नगर उपाध्यक्ष रजत, श्रीष दीक्षित, बृजेश अवस्थी आदि को नई जिम्मेदारी सौंपी गई। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन विभाग सह संयोजक वैभव सिंह ने किया। पूर्व नगर मंत्री विशंभर सिंह, पूर्व जिला संयोजक आनंद ददरया तथा कालेज इकाई संपर्क प्रमुख अजय सिंह गौतम आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः यूपी में रिश्वत लेते दो दरोगा रंगे हाथ गिरफ्तार, एक 5 हजार तो दूसरा 40 हजार..