Tuesday, April 23सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में हादसा : बबेरू के छात्र की मौत, मामा की हालत गंभीर

Private doctor dies due to high speed car collision in Banda
प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदा : आज गुरुवार दोपहर जिले में मामा के साथ चचेरी बहन की शादी का कार्ड बांटने जा रहे मामा-भांजे हादसे का शिकार हो गए। तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को रौंद दिया। इससे युवा भांजे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मामा की हालत अस्पतात में इलाज के दौरान गंभीर बनी हुई है। परिवार में शादी की खुशियां गम में बदल गईं।

बहन की शादी का कार्ड देने जा रहे थे दोनों

बताया जाता है कि बबेरू कोतवाली क्षेत्र के टोलाकलां गांव निवासी सुमित (17) पुत्र शिव प्रसाद गुरुवार दोपहर अपने मामा राजेश (30) पुत्र संतोष के साथ बाइक से देहात कोतवाली क्षेत्र के कमनौड़ी गांव चचेरी बहन की शादी के कार्ड बांटने जा रहा था।

ये भी पढ़ें : बांदा डीएम आनंद सिंह अचानक पहुंचे विकास भवन, लापरवाहों पर गिरेगी कार्रवाई की गाज

कमनौड़ी गांव के पास अंधे मोड़ पर फतेहपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। बताते हैं कि सुमित उछल कर ट्रक के नीचे जा गिरा। वहीं मामा भी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक के चचेरे भाई देशराज ने बताया कि सुमित बबेरू कस्बे के जेपी शर्मा इंटर कालेज में कक्षा 9 का छात्र था। वह 4 भाइयों में सबसे छोटा था।

ये भी पढ़ें : बांदा में रोडवेज के आरएम 10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार