Thursday, March 28सही समय पर सच्ची खबर...

आजमगढ़ में खेत में गिरा एयरक्राफ्ट, पायलट की मौके पर मौत

Aircraft fell in a field in Azamgarh, pilot died on spot

समरनीति न्यूज, लखनऊ : यूपी के आजमगढ़ में आज सोमवार को एक दो सीटर एयरक्राफ्ट जिले के सरायमीर स्थित कुशहा फरीदुनपुर इलाके में गिर गया। सूचना मिलने पर आनन-फानन पुलिस पहुंची और स्थिति को संभाला।

खराब मौसम में अनियंत्रित दिखा एयरक्राफ्ट

स्थानीय लोगों का कहना है कि खराब मौसम के बीच उन लोगों ने एयरक्राफ्ट को गिरते हुए देखा है। यह एयरक्राफ्ट तेजी से खेतों पर आकर गिरा। इस दौरान लोगों ने देखा तो भागकर वहां पहुंचे।

Aircraft fell in a field in Azamgarh, pilot died on spot

उधर, प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से जानकारी दी गई है कि एयरक्राफ्ट टू-सीटर प्रशिक्षु विमान था जो कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी से प्रशिक्षण उड़ान पर था।

ये भी पढ़ें : अचानक जेट एयरवेज के विमान में यात्रियों की नाक और कान से बहने लगा खून, वापस उतरा विमान

उसमें एक ही पायलट सवार था जिसकी हादसे में मौत हो गई। मामले में डीआइजी सुभाष दुबे ने यह विमान अमेठी जिले के फुर्सतगंज से उड़ा था। इसे मऊ तक आकर चक्कर लगाना था, लेकिन इसी बीच गिर गया। विमान गिरने से उसे चला रहे पायलट कोणार्क शरन (26) की मौत हो गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें :लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग, विमान के टॉयलेट में बच्चे का जन्म