Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

चित्रूकट में DIG दीपक कुमार ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया

Banda DIG Deepak Kumar at Chitrakoot to check security points venue of prime minister programe

समरनीति न्यूज, बांदाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 29 फरवरी को चित्रकूट में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं। मंडल के डीआईजी दीपक कुमार ने आज चित्रकूट में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर बनने वाले हेलीपैड और दूसरी जगहों पर पहुंचकर जायजा लिया। प्रधानमंत्री के विमान के लिए बनने वाले हेलीपैड से लेकर दूसरी जगहों की सुरक्षा के बिंदुओं पर भी अधीनस्थों से सवाल-जवाब किए।

Banda DIG Deepak Kumar at Chitrakoot to check security points venue of prime minister programe

अधीनस्थों को सुरक्षा से जुड़े बिंदुओं पर दिए निर्देश

साथ ही चित्रकूट पुलिस को साफ-साफ समझा दिया कि सुरक्षा व्यवस्था थ्री लेयर यानि तीन परत में होनी है। ऐसे में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हेलीपैड का दोरा करने के बाद डीआईजी दीपक ने वहां की भौगोलिक स्थिति को देखा। डीआईजी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था एसपीजी के सुझावों के तहत होगी। पुलिस अपने स्तर से मुस्तैद रहेगी।

Banda DIG Deepak Kumar at Chitrakoot to check security points venue of prime minister programe

हेलीपैड से पार्किंग तक के बिंदुओं पर सवाल-जवाब

साथ ही हर बिंदु को लेकर चित्रकूट के पुलिस अधिकारियों से बातचीत की। डीआईजी दीपक कुमार ने अधीनस्थ चारों पुलिस अधीक्षकों को साफ निर्देश दिए हैं कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में जिले के बेहद तेज तर्रार किस्म के पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए, जो पूरी निष्ठा के साथ जिम्मेदारी समझे।

Banda DIG Deepak Kumar at Chitrakoot to check security points venue of prime minister programe

साथ ही वर्दी के अलावा सादे कपड़ों में भी जवानों को तैनात किया जाए। इसके साथ ही डीआईजी ने पार्किंग स्थल का भी जायजा लिया। उन्होंने सभा में जुटने वाली भीड़ और आने वाले वाहनों के हिसाब से पुलिस अधिकारियों से विचार-विमर्श किया। साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर उनके साथ चित्रकूट के पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः डीआईजी दीपक कुमार फिर अव्वल, यूपी में शिकायतों के निस्तारण में लगातार 10वीं बार प्रथम.. 

ये भी पढ़ेंः चित्रकूट में मुख्यमंत्री योगी बोले, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बनेगा विकास की रीढ़