Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में तलवार-बंदूक और तमंचे के साथ खतरनाक अपराधी गिरफ्तार

Girvan police in Banda revealed major murder, DIG Deepak Kumar to award Inspector Shashi Pandey
शशि पांडे, इंस्पेक्टर गिरवां।

समरनीति न्यूज, बांदाः जिले की गिरवां थाना पुलिस ने एक शातिर किस्म के अपराधी को तलवार-बंदूक और तमंचे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बताते हैं कि पकड़ा गया व्यक्ति हिस्ट्रीशीटर है जिसके खिलाफ बांदा जिले में अलग-अलग थानों में करीब एक दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। थाना प्रभारी शशि कुमार पांडे ने बताया कि इस अपराधी को उस वक्त पकड़ा गया है जब थाना पुलिस क्षेत्र में लाकडाउन पालन के साथ अपराधियों पर नकेल के लिए चेकिंग अभियान चला रही थी। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति हिस्ट्रीशीटर है और खतरनाक किस्म का अपराधी भी।

Banda police arrested historysheater

जिलेभर में दर्ज हैं कई मुकदमें

पुलिस ने रात करीब पौने 10 बजे गिरवा के ग्राम वनसखा के रहने वाले अपराधी भूरा उर्फ चंद्रप्रकाश पुत्र रज्जू यादव को गिरफ्तार किया। उसके पास से पुलिस ने एक तलवार, एक चाकू और 12 बोर का एक अवैध तमंचा बरामद किया है। बताते हैं कि अपराधी के पास से बरामद हुए अस्त्र-शस्त्र को देखकर पुलिस भी चौंक गई है। पुलिस का कहना है कि उक्त अपराधी से पूछताछ की गई है कि वह इतने हथियार लेकर क्या योजना बना रहा था। पुलिस ने कहा कि अपराधी से पूछताछ के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई करके उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया भूरा गिरवां थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ पूरे जिले के थानों में आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।

ये भी पढ़ेंः बांदा की बड़ी खबरः हार्पर क्लब पर पुलिस का छापा, जुआरियों की थी सूचना

ये भी पढ़ेंः कोरोना फाइटः बांदा पुुलिस निभा रही दोहरा फर्ज, गिरवां थाना बना मिसाल, पाॅकेटमनी से माॅस्क-राशन वितरण