Thursday, April 18सही समय पर सच्ची खबर...

बड़ी खबर : बांदा में दो महिलाओं समेत 7 और कोरोना पाॅजिटिव मिले

 Big news: 7 more Corona positive cases including two women in Banda
प्रतिकात्मक फोटो। 

समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में दो महिलाओं समेत 7 कोरोना पाॅजिटिव केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि सभी को आइसोलेट कराकर इलाज शुरू किया जा रहा है। साथ ही उनकी कांटेक्ट सूची भी तैयारी की जा रही है, ताकि सभी की जांच कराई जा सके। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संतोष कुमार ने बताया कि सभी का इलाज शुरू कराया जा रहा है। ये सभी मरीज एंटीजेन जांच से पाॅजिटिव मिले हैं।

संक्रमितों में दो बच्चे भी शामिल

बताया जाता है कि सात पाॅजिटिव मिलने वाले मरीजों में छह जिले के बदौसा कस्बे के हैं, वहीं बाकी एक 38 साल का शख्स अतर्रा का रहने वाला है। इनमें बदौसा की एक 11 साल की बच्ची और 11 साल का ही एक बच्चा भी शामिल है।

ये भी पढ़ेंः बांदा : करीबियों में कोरोना वायरस, माननीयों की जांच नहीं

वहीं 16 साल का बालक भी है। इसी तरह बदौसा के 48 व 38 साल के दो व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। बदौसा की एक 25 साल की युवती भी कोरोना संक्रमित मिली है। बताते हैं कि एंटीजेन से पाॅजिटव पाए गए इन सातों लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों की सूची तैयार की जा रही है।

ये भी पढ़ेंः बड़ी खबर : बांदा के इस थाने में दो सिपाहियों को कोरोना, महकमे में हड़कंप