Tuesday, April 16सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में उपचुनाव के लिए बसपा ने घोषित किए उम्मीदवार, कानपुर में ब्राह्मण, हमीरपुर में मुसलिम और मानिकपुर से कोल.. 

समरनीति, लखनऊः यूपी में 12 सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिए बसपा ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। बुधवार को बसपा की केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी गई। इस दौरान कानपुर में कांग्रेस से पाला बदलकर आए देवी तिवारी को बसपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है।

कांग्रेस से पाला बदलकर आए हैं देवी तिवारी  

वहीं हमीरपुर से नौशाद अली तथा मानिकपुर से राजनारायण को बसपा ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है। नौशाद अली के बारे में बताया जाता है कि पूर्व माया सरकार में वह प्रमुख सचिव तथा कन्नौज में एमएलसी रह चुके हैं। वहीं देवी तिवारी 2012 में कानपुर की कल्याणपुर सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं जिसमें वह हार गए थे। वहीं बांदा-चित्रकूट क्षेत्र में मानिकपुर विधानसभा सीट के लिए बसपा ने मीरजापुर से राजनीतिक पारी खेलने वाले राज नारायण कोल को प्रत्याशी घोषित किया है। वह छात्र जीवन से ही बसपा से जुड़ गए थे और 1999 से अपने राजनीतिक कैरियर की शुरूआत की थी।

ये भी पढ़ेंः हमीरपुर विधानसभा सीट के लिए उप चुनाव की तारीख घोषित, 23 सितंबर को मतदान और परिणाम..