Saturday, April 20सही समय पर सच्ची खबर...

बाबरी मस्जिद के मुद्दई इकबाल अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

vertica and ikbal ansari

समरनीति न्यूज, अयोध्याः बाबरी मस्जिद मामले के मुद्दई इकबाल अंसारी के खिलाफ शुक्रवार शाम को अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है। वर्तिका की याचिका पर अदालत के आदेश पर रामजन्म भूमि थाना पुलिस ने इकबाल अंसारी के साथ-साथ एक अज्ञात के खिलाफ धारा 147, 504, 505 (2) तथा 506 के तहत मुकदमा लिखा है। बता दें कि वर्तिका सिंह ने धारा 156/3 के तहत अदालत में याचिका दायर की थी।

पहले इकबाल अंसारी ने लिखाई थी रिपोर्ट

बताया जाता है कि कुछ पहले पूर्व अंतर्राष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह ने अयोध्यान में बाबरी मस्जिद मामले के मुद्दई इकबाल अंसारी से उनके घर पर जाकर  मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों में विवाद हो गया था। नौबत हाथापाई तक जा पहुंची थी। मामले में इकबाल अंसारी ने पहले वर्तिका के खिलाफ राम जन्म भूमि थाने में रिपोर्ट लिखाई थी। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वर्तिका को हिरासत में ले लिया था। बाद में उनको लखनऊ भेजा गया था। अब इस मामले में अदालत के आदेश पर वर्तिका की ओर से इकबाल अंसारी के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका की ओर से सुप्रीम कोर्ट की वकील संगीता सिंह पैरवी में है।

ये भी पढ़ेंः शिवसेना-विहिप के कार्यक्रम से दहशत में अंसारी ने मांगी और सुरक्षा, डीजीपी बोले- डरें नहीं, पुलिस से मिलें