
तेलंगाना के चारों दरिंदे पुलिस एनकाउंटर में ढेर, महिला डाक्टर की गैंगरेप के बाद जलाकर की थी हत्या
समरनीति न्यूज, डेस्कः हैदराबाद के तेलंगाना में एक 27 साल की महिला डाक्टर से गैंगरेप के बाद उसे जलाकर मारने वाले चारों आरोपी आज तड़के सुबह पुलिस एनकाउंटर में मारे गए। बताते हैं कि पुलिस चारों को क्राइम सीन क्रिएट करने के लिए मौके पर लेकर गई थी। वहां चारों ने पुलिस पर हमला किया। जवाब में पुलिस ने कार्रवाई की और चारों मारे गए।
27 नवंबर की थी चारों ने दरिंदगी
बताते चलें कि 27 नंवबर को चारों दरिंदों ने एक 27 साल की महिला डाक्टर को अगवा करने के बाद उसके साथ गैंगरपे किया था। इसके बाद उन्हे जलाकर मार डाला था। महिला डाक्टर का शव अधजली हालात में पड़ा मिला था। चारों ने पहले उनकी स्कूटी पंचर की थी, बाद में उसे ठीक कराने के बहाने डाक्टर को अगवा कर लिया था।
मामले को लेकर पूरे देश में उबाल था। हर कोई गुस्से से भरा हुआ था और इन दरिदों के लिए मौत की सजा की मांग कर रहा था। यह घटना बुधवार रात टोलप्लाजा