Sunday, May 5सही समय पर सच्ची खबर...

CBSE बोर्ड- 10वीं के रिजल्ट में 1-2 नहीं, कुल 13 टॅापर, कई और होनहार भी सितारे बनकर चमके..

अमरोहा के एलएसए कालेज के छात्र तनिष्क यादव द्वारा 96.4% अंक हासिल करने से खुश माता-पिता मुंह मीठा कराते हुए।

समरनीति न्यूज, डेस्कः सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट आज घोषित हो गया है। इसका रिजल्ट cbse.nic.in पर देखा जा सकता है। इस बार कुल 91.1 फीसदी छात्र 10वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षा में नोएडा के छात्र सिद्धांत पेनगोरिया टॉपर बने हैं जो कि लोटसवैली स्कूल के छात्र हैं। वहीं 5वें नंबर के टॉपर मेरठ के दीवान पब्लिक स्कूल के छात्र वत्सल वार्ष्णेय रहे। वत्सल ने 499 अंक हासिल किए। इसी तरह केएल इंटरनेशनल के दीपांशु बिसरिया ने भी 497 अंक हासिल किए। बताया जाता है कि तीसरे नंबर पर 18 छात्रों का नाम शामिल है इनमें 11 लड़कियां हैं जबकि 7 लड़के हैं।

गजरौला (अमरोहा) के सेंटमैरी कांवेंट स्कूल की छात्रा जसलीन कौर के 84% अंक आने पर मुंह मीठा कराते माता-पिता।

यह हैं टॉपर्स के नाम  

इस बार एक-दो नहीं कुल 13 बच्चों ने 10वीं की परीक्षा में टॅाप किया है। इतना ही नहीं इन सभी ने 500 में 499 अंक हासिल किए हैं। 13 बच्‍चों में सिद्धांत पिंगोरिया के अलावा नोएडा के ही छात्र दिव्‍यांश वाधवा, मेरठ के वत्‍सल वार्षणेंय, जौनपुर के योगेश गुप्‍ता तथा गाजियाबाद के छात्र अंकुर मिश्रा, भटिंडा की छात्रा मान्या, जामनगर की आर्या झा, जयपुर के छात्र तरुण जैन, केरल की छात्रा भावना एन शिवदास तथा गाजियाबाद की छात्रा ईशा मदान, हरियाणा की छात्रा दिव्‍य ज्‍योति गौर, गाजियाबाद की छात्रा अपूर्वा जैन तथा नोएडा की छात्रा शिवानी लाठ शामिल है। हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों का प्रदर्शन शानदार ही रहा है। लड़कों की तुलना में 2.31 प्रतिशत लड़कियां ज्यादा पास हुई हैं।

ये भी पढ़ेंः यूपी बोर्ड में 10वीं और 12वीं के टॅापर गौतम और तनु के अपने-अपने सपने..