Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

सीएम योगी से मिला कमलेश तिवारी का परिवार, पत्नी बोलीं-सभी मांगें मानी

Chief Minister Yogi Adityanath calls on Kamlesh Tiwari's family

समरनीति न्यूज, लखनऊः हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के बाद आज रविवार को उनके परिजनों ने लखनऊ के 5 कालिदास मार्ग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान कमलेश तिवारी की पत्नी के साथ उनकी मां और बेटा मौजूद थे। सीएम योगी से मिलने के बाद कमलेश तिवारी की पत्नी किरण तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी मांगें मान ली हैं। हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। उन्होंने यह भी कहा कि हमने हत्यारों के लिए मृत्युदंड के लिए मांग की, इसपर सीएम ने कहा है कि हत्यारों को सजा जरूर मिलेगी।

पत्नी बोलीं, सीएम ने सभी मांगें मानी

उधर, हिंदू समाज पार्टी के प्रवक्ता राजेश मनी त्रिपाठी ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में बताया है कि सभी मांगें मान ली गई हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस ने बहुत जल्द खुलासा किया है। बताते चलें कि मुख्यमंत्री ने इससे पहले शनिवार को कहा था कि कमलेश तिवारी की हत्या समाज में दहशत पैदा करने की साजिश है जिसे कामयाब नहीं होने देंगे और ऐसे लोगों के मंसूबों को कुचलकर रख देंगे। बताते चलें कि सीतापुर के महमूदाबाद में कमलेश तिवारी का परिवार, मुख्यमंत्री योगी के आने तक शव का अंतिम संस्कार न करने पर अड़ गया था। बाद में अधिकारियों ने उनको राजी किया था। साथ ही मुख्यमंत्री ने रविवारको परिवार से मिलने की बात कही थी। इसके बाद आज पीड़ित परिवार से मुख्यमंत्री की मुलाकात हुई।

ये भी पढ़ेंः कमलेश तिवारी हत्याकांडः बिजनौर के 2 मौलानाओं समेत 5 गिरफ्तार, 3 सूरत के..

ये भी पढ़ेंः कुमार विश्वास ने कमलेश तिवारी हत्याकांड पर राजनीतिक दलों की चुप्पी पर उठाया सवाल