Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

बांदाः खेल प्रतिभाओं को संवारने वाले शिक्षक भी सराहना के पात्र-विधायक

Closing schedule of sports competition at Sports Stadium in Banda

समरनीति न्यूज, बांदाः इस क्रीडा प्रांगण में ग्रामीण क्षेत्रों से भी बेहतर खेल प्रतिभाएं देखने को मिली हैं जिस कर्मठता से शिक्षकों ने इन खेल प्रतिभाओं को संवारा है, ऐसे में वे शिक्षक भी सराहना व साधुवाद के पात्र हैं। ये बातें जिला मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कहीं। स्पोर्टस स्टेडियम में दो दिन तक चली खेल प्रतियोगिताओं में 143 अंकों के साथ बिसंडा ब्लाक सर्वोच्च स्थान पर रहा। वहीं 99 अंकों के साथ ब्लाक तिंदवारी दूसरे स्थान पर रहा।

Closing schedule of sports competition at Sports Stadium in Banda-1

स्पोर्टस स्टेडियम में बाल क्रीडा प्रतियोगिता का समापन

जूनियर बालक वर्ग में क्षेत्र जसपुरा के चांद बाबू व बालिका वर्ग में बिसण्डा ब्लाक की कल्पना, प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में बिसंडा क्षेत्र के समीप व बालिका वर्ग में बिसंडा क्षेत्र की रूबी ने व्यक्तिगत चैंपियनशिप जीती। सफल संचालन इन्द्रवीर सिंह व नरेन्द्र सोनी ने किया। समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सदर विधायक श्री द्विवेदी, बीएसए हरिश्चन्द्रनाथ, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या एस एन त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया।

खंड शिक्षा अधिकारियों ने किया अतिथियों का स्वागत

मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर खंड शिक्षा अधिकारी, संयोजक राजीव प्रताप सिंह, कैलाश सिंह, आनन्द कुंवर, शिवऔतार, अंबिका प्रसाद, सुघर सिंह, जगत सिंह ने करके स्वागत किया। समारोह में उपस्थित अतिथियों का बैज अलंकरण मांडलिक पदाधिकारी, जनपदीय पदाधिकारी आशुतोष त्रिपाठी, प्रजीत सिंह, विनय प्रताप सिंह, रामदेव, शैलेंद्र रावत, सीबी चक्रवर्ती, जयकिशोर दीक्षित, धर्मेन्द्र शुक्ला, जसवंत सिंह, राजेश तिवारी, बीरेन्द्र पटेल, विद्याभूषण पटेल, संतोष मिश्रा आदि ने किया।

ये भी पढ़ेंः बांदा में गरबा और डांडिया नाइट में कलाकारों की प्रस्तुति ने सभी का मनमोहा

सांस्कृतिक प्रतियोगिता में समूह गान में नरैनी विजेता व कमासिन उप विजेता, लोकगीत में बिसंडा प्रथम व नरैनी द्वितीय तथा राष्ट्रीय एकांकी में नरैनी प्रथम व बिसंडा दूसरे स्थान पर रहा। इन प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने में रामजानकी, रमेश सिंह राजपूत, रमेश पटेल, नेहा सिंह, सुरेन्द्र द्विवेदी, मीरा गुप्ता, सतरूपा, रमेश सिंह, अन्नपूर्णा शुक्ला, ममता, दिलीप सिंह का प्रमुख रूप से योगदान रहा।

ये भी पढ़ेंः अपडेटः बांदा में भीषण हादसा, 3 महिलाओं समेत 9 मरे, 1 दर्जन से ज्यादा घायल

दो दिन तक चली इस प्रतियोगिता की आख्या जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रस्तुत की। समारोह के अन्त में संयोजक राजीव प्रताप सिंह द्वारा आभार व्यक्त किया गया। खेल प्रतियोगिता सम्पन्न कराने में ब्यायाम शिक्षक ब्रजकिशोर, नीरज, सुरेन्द्र, मयंक, रामकुमार, आनन्द, दिलीप व पवन सिंह, चंद्रमोहन साहू, सुशील शुक्ला, चन्द्रिका प्रसाद, शिवकरन, रमाशंकर, कमलेश, अंजू गुप्ता, सुशील मिश्रा, राजेश त्रिपाठी, मनोज आदि अहम भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ेंः अब हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की पत्नी किरण को भी धमकी