Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

लाखों का वारा-न्यारा करने वाले CMO डाक्टर से 20 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

Ayodhya CMO Dr Hariom Srivastava arrested for taking bribeसमरनीति न्यूज, लखनऊः अयोध्या से एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में सीएमओ डा हरिओम श्रीवास्तव को लखनऊ से आई विजलेंस टीम ने शुक्रवार रात करीब पौने 9 बजे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। खास बात यह है कि लाखों का वारा-न्यारा करने वाले सीएमओ अपने ही एक डाक्टर से तबादले के नाम पर 20 हजार रुपए की रिश्वत ले रहे थे। सीएमओ को गिरफ्तार करने के बाद विजीलेंस टीम उनको लेकर शहर कोतवाली पहुंची और वहां मुकदमा दर्ज करा रही है। मामले की जानकारी से पूरे जिले में खलबली मच गई। खासकर सरकारी महकमों में इसे लेकर कानाफूसी होती रही।

लखनऊ से गई विजीलेंस टीम ने पकड़ा 

बताया जाता है कि सीएमओ डा हरिओम श्रीवास्तव के खिलाफ पहले भी भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थीं और विभाग की भी उनपर नजर थी। बताते हैं कि जिले में तैनात डाक्टर विजय प्रताप सरोज ने सीएमओ द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। इसके बाद डाक्टर की शिकायत पर डीजी विजलेंस एचसी अवस्थी ने कार्रवाई के लिए टीम भेजी थी। टीम ने सीएमओ को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उधर, विजीलेंस टीम द्वारा सीएमओ की गिरफ्तारी की जानकारी पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, एसएसपी आशीष तिवारी भी कोतवाली पहुंचे। दोनों उच्चाधिकारियों ने विजीलेंस टीम से इसकी जानकारी ली। मामले में सीओ सिटी अरविंद चौरसिया का कहना है अभी विजिलेंस टीम तहरीर दे रही है। जल्द ही रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

ये भी पढ़ेंः इंकमटैक्स आफिसर पीडी साहू को रिश्वत लेते सीबीआई टीम ने किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ेंः लखनऊ में विद्युत सुरक्षा निदेशालय का कनिष्ठ सहायक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार