Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

कांग्रेस में ‘बब्बर राज’ खत्म, अब अजय कुमार लल्लू बने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष

Congress made Ajay Kumar Lallu the new state president of UP

समरनीति न्यूज, लखनऊः उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रदेश अध्यक्ष को बदल दिया है। फिल्म अभिनेता एवं कांग्रेस पार्टी के यूपी अध्यक्ष राज बब्बर को हटाकर उनकी जगह पर कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू को प्रदेश की बागडौर सौंपी गई है। बताते चलें कि राज बब्बर ने लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए पहले ही पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके साथ अब यूपी में बब्बर राज खत्म होकर अजय कुमार लल्लू के हाथ में बागडौर आ गई है।

12 महासचिव, 24 सचिव

अध्यक्ष पद के साथ ही कांग्रेस कमेटी के महासचिवों और सचिवों को भी बदला गया है। इनमें पांच उपाध्यक्षों के साथ ही 12 महासचिव और 24 सचिवों को नई इकाई में शामिल किया गया है। बताते चलें कि वैश्य (ओबीसी) समाज से आने वाले अजय कुमार लल्लू, कांग्रेस के टिकट पर दो बार विधायक रह चुके हैं। इस बार कांग्रेस ने यूपी में कांग्रेस के 4 उपाध्यक्ष भी बनाए हैं। इनमें दीपक कुमार उपाध्यक्ष, पंकज मलिक उपाध्यक्ष, वीरेंद्र चौधरी, ललितेश त्रिपाठी उपाध्यक्ष बनाए गए हैं।

सलाहकार परिषद गठित

प्रियंका गांधी की मदद के लिए 18 सदस्यीय सलाहकार परिषद गठित की गई है। इन सदस्यों में मोहसिना किदवई, अजय राय, अजय कपूर, निर्मल खत्री, प्रदीप माथुर, संजय कपूर, प्रमोद तिवारी, प्रवीण ऐरन, पीएल पूनिया, विवेक बंसल, आरपीएन सिंह, रंजीत सिंह जूदेव, राजेश मिश्रा, राशिद अल्वी, सलमान खुर्शीद, जफर अली नकवी तथा नसीमुद्दीन सिद्दीकी आदि शामिल हैं।

वर्किंग ग्रुप में ये सदस्य

एक वर्किंग ग्रुप बनाया है। यह एक आठ सदस्यों वाला ग्रुप होगा। इसमें जितिन प्रसाद, आरके चौधरी, राजाराम पाल, राजीव शुक्ला, प्रदीप जैन आदित्य, ब्रजलाल खाबरी, इमरान मसूद, राज किशोर सिंह जैसे कई वरिष्ठ नेताओं को रखा गया है।

ये हैं पार्टी महासचिव

आलोक प्रसाद पासी, विश्व विजय सिंह, चौधरी धूरम लोधी, राकेश सचान, यूसुफ अली तुर्क, अनिल यादव, राजीव त्यागी, विरेंदर सिंह गुड्डू, योगेश दीक्षित, राहुल राय, शबाना खंडेलवाल, बदरुद्दीन कुरैशी।

ये बनाए गए सचिव

विदित चौधरी, गुरमीत भुल्लर, रमेश शुक्ला, धीरेंद्र सिंह धीरू, देवेंद्र निषाद, राहुल रिछारिया, मोनिंदर सूद वाल्मीकि, विवेकानंद पाठक, कैसर जहां अंसारी, देवेंद्र प्रताप सिंह, ब्रह्मस्वरूप सागर, जीतलाल सरोज, सचिन चौधरी, सत्य संयम, प्रेम नारायण पाल, सरिता दोहरे, अमित सिंह दिवाकर, कुमुद गंगवार, शहनवाज आलम, कनिष्क पांडेय, राकेश प्रजापति, मुकेश धनकर, हरदीपक निषाद और प्रदीप कुमार कोरी।

आराधना विधायक दल की नेता

पार्टी ने आराधना मिश्रा ‘मोना’ को विधायक दल का नेता बना दिया है। बता दें कि आराधना कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी की बेटी हैं। इतना ही नहीं वह प्रतापगढ़ के रामपुर खास सीट से पहली बार विधायक बनी हैं। रामपुर खास सीट से प्रमोद तिवारी लगातार 8 बार विधायक रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः प्रियंका गांधी ने कांग्रेसी नेताओं की गिरफ्तारी पर पूछा सवाल, क्या अब भी बचा है लोकतंत्र..