Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

कोरोना लाकडाउनः सेना भर्ती परीक्षा टली, अब इस तारीख में एग्जाम

Corona Lockdown Army recruitment exam postponed exam now on this date

समरनीति न्यूज, कानपुरः सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से 26 अप्रैल को लखनऊ के एएमसीए सेंटर में होने वाली सेना भर्ती परीक्षा स्थगित हो गई है। इस परीक्षा के अब 31 मई को होने की बात सामने आई है। लखनऊ के आसपास के कुल 13 जिलों के लिए यह परीक्षा होनी थी। बताते चलें कि 2 से 20 फरवरी के बीच कानपुर के पास स्थित फतेहपुर जिले में सेना भर्ती रैली आयोजित हुई थी।

28 अप्रैल को होनी थी परीक्षा

अब इस परीक्षा को लेकर सेना ने एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संकट के चलते फिलहाल यह परीक्षा टाली गई है। यह परीक्षा पहले 28 अप्रैल को होनी थी।

ये भी पढ़ेंः Lockdown में ज्यादा Bold Sunny Leone, हाॅट फोटो शेयर कर लिखा…

अब यह परीक्षा 31 मई को आयोजित की जाएगी। बताते चलें कि इसके अलावा भी तमाम परीक्षाएं स्थगित हो चुकी हैं। यहां तक की कई बोर्ड की परीक्षाएं भी टली हैं। बताते चलें कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देश के अधिकतर राज्यों की सरकारें पहले ही कक्षा 1 से लेकर 5 तक के बच्चों को बिना परीक्षा पास कर चुकी हैं। कुछ जगहों पर आनलाइन पढ़ाई भी शुरू हो चुकी है।

ये भी पढ़ेंः Corona Virus: पोर्न फिल्म एक्ट्रेस मियां खलीफा का इमोशनल मैसेज, ‘मर जाऊं तो इन कपड़ों में दफनाना’