Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

अस्पताल से कोरोना पाॅजिटिव CM शिवराज सिंह चौहान करेंगे पहली वर्चुअल कैबिनेट

Corona positive CM Shivraj Singh Chauhan will be first virtual cabinet from hospital

समरनीति न्यूज, डेस्कः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना से संक्रमित हैं। इस वक्त वह अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। इसके बाद भी उनको अपने काम के प्रति काफी चिंता है। यही वजह है कि मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हिस्सा लेंगे। हालांकि, वह वर्चुअल कैबिनेट करेंगे। इसलिए सुबह करीब साढ़े 9 बजे पहले ट्रायल मीटिंग होगी। इसके बाद 11 बजे कैबिनेट की बैठक होगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कहा जा रहा है कि यह पहला मौका है जहां कैबिनेट की मीटिंग वर्चुअल ढंग से हो रही है।

लगातार एक्टिव हैं शिवराज सिंह

बताया जाता है कि एमपी के सभी मंत्रियों को वर्चुअल कैबिनेट की सूचना भेजी जा चुकी है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होने वाली यह कैबिनेट बैठक अपने तय समय पर होगी। बताते चलें कि वैसे तो मुख्यमंत्री शिवराज कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन लगातार एक्टिव हैं। सोमवार को भी उनकी बैठकों का दौर जारी है। सोमवार को भी उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कई बैठकें लीं। मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अफसरों को जरूरी निर्देश भी दिए। साथ ही अपने परिजनों से अपील की है कि उनसे मिलने अस्पताल न आएं।

ये भी पढ़ेंः लापरवाही पर नपे लखनऊ के CMO डा. नरेंद्र अग्रवाल, कई और अधिकारी बदले गए

ये भी पढ़ेंः UP: योगी सरकार के एक और मंत्री को कोरोना, पहले से कई माननीय चपेट में..