Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

कोरोना संकटः बांदा की गिरवां थाना पुलिस ने ग्रामीणों को मास्क बांटे

Banda police ditributed mask to public

समरनीति न्यूज, बांदाः जिला पुलिस लगाकर गरीब और जरुरतमंदों की मदद कर रही है। एसपी एसएस मीणा के निर्देशन में जिले की गिरवां थाने की पुलिस बढ़-चढ़कर यह काम कर रही है। थाने के इंस्पेक्टर शशि पांडे ने हाल ही में पुलिस कर्मियों के साथ गरीब-जरुरतमंदों को राशन वितरण कराया था। अब गांव के लोगों को मास्क का वितरण कराया है। बांदा पुलिस लोगों को लगातार कोरोना वायरस के संकट के प्रति जागरुक कर रही है। साथ ही हर संभव मदद भी कर रही है।

Banda police ditributed mask to public

गिरवां इंस्पेक्टर ने टीम के साथ किया वितरण

गुरुवार को गिरवां पुलिस ने करीब दो हजार लोगों को मास्क का वितरण कराया है। इंस्पेक्टर शशि पांडे ने बताया है कि मास्क स्थानीय स्तर पर बनवाए गए हैं। बाद में इनको लोगों के बीच बांटा गया। उन्होंने कहा कि पुलिस लोगों को लगातार कोरोना वायरस के प्रति जागरुक करते हुए अपना काम कर रही है। लोगों के पास मास्क नहीं थे, इसलिए यह कदम उठाया गया। कहा कि गांव की महिलाओं-पुरुषों के साथ-साथ बच्चों को भी मास्क की जरूरत बताई गई। साथ ही कोरोना जैसी महामारी के बारे में सतर्क किया गया। ग्रामीणों को बताया गया कि कोरोना का इलाज, इससे बचना ही है। लोग घरों में रहें और अपने साथ-साथ अपनों की भी सुरक्षा करें।

ये भी पढ़ेंः कुदरत का करिश्माः शादी के 40 साल बाद 54 की महिला को जुड़वां बच्चे, घर में खुशियां छाईं

ये भी पढ़ेंः यूपी में हत्या का वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप, हत्यारा गिरफ्तार-वीडियो बनाने वालों पर भी मुकदमा