Friday, March 29सही समय पर सच्ची खबर...

Covid-19: कानपुर में 3 और पाॅजिटिव मिले, कुल संख्या 326 पहुंची

Today 14 positive cases were found in Kanpur, total number 267
प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, कानपुरः जिले में कोरोना पाजिटिव केस मिलने के सिलसिला बना हुआ है। शनिवार को 3 और पाजिटिव केस मिलने से कानपुर में कोरोना पाजिटिव केस की कुल संख्या अब 326 पहुंच गई है। वहीं इनमें से आज 6 मरीजों को स्वस्थ होने के कारण डिस्चार्ज किया गया। इस तरह ठीक हुए मरीजों की संख्या 294 हो चुकी है। यानी जिले में अब कुल एक्टिव केस 23 बचे हैं। बाकी ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीं कोरोना वायरस से 9 लोगों की मौत हो चुकी है।

गोविंदनगर, सुजातगंज और बिल्हौर के हैं युवक

बताया जाता है कि अहमदाबाद से लौटा सुजातगंज का रहने वाला एक युवक समेत बिल्हौर का एक युवक भी कोरोना संक्रमित मिला है। एक अन्य युवक भी कोरोना पाजिटिव मिला है। कानपुर के सीएमओ डा. अशोक शुक्ला का कहना है कि जीएसवीएम मेडिकल कालेज की कोविड-19 लैब से 150 सैंपुल की जांच रिपोर्ट आ गई है। इनमें दो युवक पाजिटिव आए हैं। बताया कि दोनों ही युवक मंधना स्थित रामा मेडिकल कालेज में भर्ती हो चुके हैं। एक अन्य पाजिटिव मिला युवक गोविंदनगर क्षेत्र से है।

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस से रायबरेली विधायक अदिति सिंह निलंबित, भाजपा प्रेम पड़ा भारी

ये भी पढ़ेंः सीतापुर में वारदातः जमीनी विवाद में महिला को गोली मारी, जेठ समेत 4 पर आरोप